अमर शहीद कुवर चैन सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर युवा राजपूत संगठन के सदस्यों ने करणी माता मंदिर से शहीद कुँवर चैन सिंह जी की छत्री तक वाहन रैली निकालकर श्रध्दांजलि अर्पित की, साथ ही कलेक्टर के नाम एस.डी.एम को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में मांग की गयी की अमर शहीद की शहादत के दिन एक दिन का स्थानीय शासकीय अवकाश घोषित किया जाये एवं सभी स्कुलो के विद्यार्थियों का कुंवर चैन सिंह जी की रैली में आना अनिवार्य किया जाय । यूथ राजपूत संगठन की इस रैली में नरसिंहगढ़ के समस्त राजपूत सरदारों सहित भारी संख्या में आस-पास के ठिकानो के युवा सरदार उपस्थित हुए।
अमर शहीद कुवर चैन सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर युवा राजपूत संगठन के सदस्यों ने करणी माता मंदिर से शहीद कुँवर चैन सिंह जी की छत्री तक वाहन रैली निकालकर श्रध्दांजलि अर्पित की, साथ ही कलेक्टर के नाम एस.डी.एम को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में मांग की गयी की अमर शहीद की शहादत के दिन एक दिन का स्थानीय शासकीय अवकाश घोषित किया जाये एवं सभी स्कुलो के विद्यार्थियों का कुंवर चैन सिंह जी की रैली में आना अनिवार्य किया जाय । यूथ राजपूत संगठन की इस रैली में नरसिंहगढ़ के समस्त राजपूत सरदारों सहित भारी संख्या में आस-पास के ठिकानो के युवा सरदार उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment