करणी सेना क्या है और कैसे काम करती है? karni sena History hindi kya hai details details rajput shri rashtriya - KARNI SENA राजपूत करणी सेना NEWS OF RAJPUTANA

Breaking News

KARNISENA.COM

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjaCblIzUiszuu-DhyNYxFJOgjKG7V45EaZxWZnQ3guQ_ryA2s2vXq6L_TKB_nwxHZNyUBncRLFLsNoHITZWzqIJDtvQudK5SqzdS1_LuSCh2No4WYIxUmWoIUkFH2iKc_Mbw0QcnZln7HpnTdCd2DK2MzYv2cT9_ttBhFcgBNsvhHXEBmJmYuVULhbJwg/s16000/%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A3%E0%A5%80%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A4%BE%20News%20of%20Rajputana_20230827_145859_0000.jpg

Post Top Ad

www.KarniSena.com

Monday, July 22, 2013

करणी सेना क्या है और कैसे काम करती है? karni sena History hindi kya hai details details rajput shri rashtriya

 karni sena History in hindi  kya hai details Shri Rashtriya rajput Karni Sena Jaipur Rajasthan Madhya Pradesh 


 करणी सेना आखिर है कौन? जानिए पूरी कहानी  


करणी कोई राजनीतिक संगठन नहीं है. लेकिन राजनीतिक दल इसके पीछे हाथ बांधे खड़े नजर आते हैं
"ये युवा केंद्रित संगठन है. बाकि संगठनों में प्रौढ़ या उम्रदराज लोग होते है. यह पूरी तरह युवा वर्ग का संगठन है.अपने अपने दफ्तर हैं.
करणी सेना पहला संगठन है जो जातीय गौरव के भावनात्मक मुद्दों को लेकर गली सड़कों पर सक्रिय हुआ. यह एक युवक को अच्छा लगता है कि उसे इतिहास से जोड़ा जा रहा है.  बेरोजगारी भी एक बड़ा मुद्दा है. शहरों में जब पहली पीढ़ी आई तो उसे रोजगार मिल गया. अब दूसरी पीढ़ी है और वो रोजगार से दूर है. फिर हिंदुत्व के पैरोकारों को भी करणी सेना के नारे और मुद्दे अनुकूल लगे. कुछ राजपूत युवक आरक्षण आर्थिक आधार पर ही इसके लिए करणी सेना से जुड़ रहे है। अपने इस विकास और विस्तार ने करणी सेना को तीन हिस्सों में बांट दिया. 
 साधन और पैसा कहां से आता हैं?"
"न तो कोई कोष है न कोई कोषाध्यक्ष है, हम चंदा नहीं करते. लोग परस्पर सहयोग से संगठन चलाते है."

एक WhatsApp मैसेज़ पर कैसे आ जाते हैं सैकड़ों युवक?

करणी सेना ने राजस्थान के राजपूत बहुल ज़िलों में बहुत जल्दी से अपने पैर फैलाये हैं. और अब इसके आह्वान पर युवक तुरंत इकठ्ठे हो जाते हैं.
करणी सेना के एक पदाधिकारी कहते हैं, "जयपुर में उनकी उपस्थिति बहुत मज़बूत है. जयपुर में झोटवाड़ा, खातीपुरा, वैशाली और मुरलीपुरा ऐसे राजपूत बहुल रिहायशी क्षेत्र हैं जहां करणी सेना के आह्वान को तुरंत सुना जाता है और युवक दौड़े चले आते हैं. पिछले कुछ समय में करणी सेना ने अपना दायरा बढ़ाया और राज्य के बाहर भी अपनी मौजूदगी का अहसास करवाया."



बॉलिवुड फिल्म 'पद्मावत' के विरोध को लेकर चर्चा में आई करणी सेनाकी कहानी बेहद दिलचस्प है। वर्ष 2006 में कुछ बेरोजगार राजपूत युवकों ने करणी सेना का गठन किया जो आज राजस्थान में इस समुदाय का चेहरा बन गया है। हालांकि यह संगठन अभी कई धड़ों में बंट गया है। इनमें से लोकेंद्र सिंह कालवी के नेतृत्व वाली श्री राजपूत करणी सेना, अजीत सिंह ममदोली के नेतृत्व वाली श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना समिति और सुखदेव सिंह गोगामेदी के नेतृत्व वाली श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सबसे ज्यादा प्रभावी है। 


इन संगठनों ने शुरू में राजपूतों से जुड़े मुद्दों पर विरोध-प्रदर्शन किया लेकिन बाद में ये संगठन फिल्म पद्मावत के विरोध में सबसे ज्यादा मुखर हो गए। राजस्थान के शेखावती इलाके के छात्र इस संगठन में कट्टर समर्थक हैं। फिल्म पद्मावत के विरोध में इन सभी धड़ों ने एकजुटता दिखाई। हालांकि इनके नेताओं की राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते इनमें काफी मतभेद है। एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ के बीच सभी धड़े राजपूत युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करना चाह रहे हैं ताकि उनका आधार मजबूत हो।


जनवरी 2017 में जब श्री राजपूत करणी सेना के कुछ सदस्यों ने पद्मावत की शूटिंग के दौरान फिल्मकार संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट किया तो करणी सेना के सभी गुटों में अचानक आम सहमति बन गई। 

वर्ष 2017 में ही जब राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टर आनंदपाल सिंह को मार गिराया तो करणी सेना ने उसकी याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था। आनंदपाल का एनकाउंटर राजपूत संगठनों के लिए एक मुद्दा बन गया। वह कई राजपूतों और रावण राजपूत युवाओं में बेहद सम्मान से देखा जाता था जो उसे विरोधी जाट समुदाय से 'रक्षक' के रूप में देखते थे। पुलिस एनकाउंटर के विरोध में राजपूतों ने ट्रेन की पटरियां उखाड़ दीं और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान कथित रूप से एक व्यक्ति की पुलिस फायरिंग में मौत हो गई। 

करणी सेना पहली बार वर्ष 2006 में चर्चा में आई थी। इस दौरान कालवी ने फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'जोधा अकबर' का विरोध किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस फिल्म ने ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ किया है। बाद में यह फिल्म राजस्थान में रिलीज नहीं हो सकी। 

वर्ष 2013 में यह संगठन फिर चर्चा में आया। करणी सेना ने आरक्षण की मांग को लेकर कांग्रेस के चिंतन शिविर को निशाना बनाने की धमकी दी। करणी सेना के सदस्य नेगेटिव पब्लिसिटी के बावजूद पद्मावत के खिलाफ विरोध जारी रखे हुए हैं। अब भंसाली ने उन्हें फिल्म को देखने का आमंत्रण दिया है। कालवी कहते हैं, 'हम सहमत हैं...उन्हें हमारे द्वारा नामित छह इतिहासकारों को पहले यह फिल्म दिखानी होगी।' 


गोगामेडी कहते हैं, "हां, उनके ख़िलाफ़ कुछ मामले थे जो इसी तरह संघर्ष करते हुए दर्ज हुए हैं और इनमे वे दोष मुक्त हो गए हैं. जब आप किसी पीड़ित के लिए आवाज उठाते हो तो मुकदमे दर्ज हो जाते हैं. इन संगठनों ने पहले आरक्षण का मुद्दा उठाया और मुहिम चलाई. फिर ये संगठन हर उस मौके और मुद्दे तक पहुंचने लगे जहां जातीय अस्मिता का पहलु मौजूद हो."
मामडोली कहते हैं, "जब फिल्मों में राजपूतों का गलत चित्रण किये जाने के मामले सामने आये तो संगठन सक्रिय हुआ. इसी कड़ी में जोधा अकबर का विरोध किया गया. पिछले साल आनंदपाल की पुलिस एनकाउंटर में मौत ने करणी सेना को हरकत में ला दिया और लगे हाथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ने भी उसे मंच मुहैया करवा दिया."
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के गोगामेड़ी कहते है, "जब हमारे समाज के किसी व्यक्ति या अधिकारी के साथ नाइंसाफ़ी हो और राजनैतिक दल चुप रहे तो करणी सेना का आवाज़ उठाना लाजिमी हो जाता है. लेकिन राजपूत समाज में ऐसे कई लोग हैं जो इस बदलते हालात को लेकर चिंता व्यक्त करते है."
"कुछ प्रेक्षक कहते है राजनैतिक दलों ने खुद को चुनाव लड़ने और जीतने पर सरकार चलाने तक महदूद कर लिया है. यही वजह है कि जातिगत संगठन तेजी से उभर रहे हैं. Source :- BBC , Navbharat Times Dipawali , 



श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी 
राष्ट्रीय अध्यक्ष 
श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना
  श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भारत का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है जिसमे 50 लाख युवा बना व राजपूत जुड़े हुए है करणी सेना की शुरुआत राजस्थान से २००६ में हुई थे लेकिन यह सिर्फ राज्सथान तक ही सिमित था या कही या कहे तो राजनितिक सीमाओं की वजह से अन्य राज्यों में विस्तार नहीं किया जा रहा था तब श्री सुखदेव सिंह जी गोगामेड़ी ने  श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा सम्पूर्ण भारत के अन्य १९ राज्यों में इसका विस्तार किया और बंद  कमरों की राजनीति से ऊपर उठ कर समाज हिट सर्वोपरि रख कर रात दिन इसका गठन किया। करनी सेना के विस्तार ने तब और गति पकड़ी जब संजय लीला भंसाली को जयपुर में करणी सेनिको द्वारा पीटा गया और फिर आनंदपाल आंदोलन जिसमे ६ लाख लोग सावरदा में इकठ्ठा हुए थे और फिर राजपूताने के इतिहास का सबसे बड़ा आंदोलन पद्मावत फिल्म का विरोध जिसने सम्पूर्ण भारत के  सारे राजपूताने को एक जाजम पर ला कर खड़ा कर दिया।  आज करणी सेना राजस्थान , मध्यप्रदेश गुजरात उत्तर प्रदेश हरियाणा महाराष्ट्र व् अन्य राज्यों फ़ैल चुका है और भारत में राजपूताने का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन बन चुका है जिसमे लगभग ५० लाख युवा करणी सैनिक जुड़े हुए है।


 मध्य प्रदेश में ही लगभग १० लाख करणी सैनिक है एक आव्हान पर लाखो युवा एकत्रित हो जाते है  १६ सितम्बर २०१८ को उज्जैन महारैली में लगभग ८ से १० लाख लोग एकत्रित हुऐ थे इसके अलावा मंदसौर, रतलाम में भी लगभग २ से ३ लाख करणी  सैनिक आरक्षण आर्थिक आधार पर करने महारैली कर चुके है। 










31 comments:

  1. Rajput Vikram siNgh
    Badechi reodar sirohi rajsthan
    9351770116

    ReplyDelete
  2. CHIRAGSINH
    DIS : botad
    Sta: gujrat
    Mo : 7600426342

    ReplyDelete
  3. Anuj chaubey
    Varanasi
    Uttar prasesh
    8601013635

    ReplyDelete
  4. Karni sena
    Kartik solanki
    Mulund
    Maharastra
    Whatsapp no. 9653627099

    ReplyDelete
  5. PARMAR RUTURAJSINH HATHUBHA
    GUJARAT,AMDAVAD
    WHATSAPP NO .8758641133
    ADD BAPU

    ReplyDelete
  6. 9770912046
    Madhya pradesh
    Raj singh baghel

    ReplyDelete
  7. 8758745108
    Sagarsinh vala
    Somnath, Gujarat

    ReplyDelete
  8. Add karni sena whatsApp group
    Vala sagarsinh
    State=Gujarat
    Dist=Gir Somnath
    WhatsApp number=8758745108

    ReplyDelete
  9. Akash singh
    Sultanpur
    Utter pradesh
    WhatsApp no 7376321196

    ReplyDelete
  10. Akash singh
    Sultanpur
    Up
    WhatsApp 7376321196

    ReplyDelete
  11. Bhaumiksinh solanki
    Gujarat
    WhatsApp number 8866293511

    ReplyDelete
  12. ramsingh Rathore,meengna,rajasthan jaimata ji ki sa Hkm

    ReplyDelete
  13. Siddharth singh
    Jaunpur uttar pradesh
    Pin 222002
    Whatsapp no.7018197177

    ReplyDelete
  14. Vikas singh shekhawat 7877811042
    Add kro mujhe hukum karni sena grp m
    From jaipur

    ReplyDelete
  15. Ayushraj Singh Rathore
    Th.Jaithal
    Whats app no. 6263159462

    ReplyDelete
  16. Anshu Singh Gaharwar uttar Pradesh mirzapur what's n. 8081135534

    ReplyDelete
  17. Name-ayush partap singh chauhan
    City-uttar pradesh meerut
    WhatsApp number+918439480882

    ReplyDelete
  18. मैं बबलू सिंह सोलंकी.राजपूत संगठन में रहना चाहता हूं
    राजपूताना का साथ देना चाहता हूं

    ReplyDelete
  19. दिव्यराजसिंह चौहान
    ठि.टोंकवासा जागीर
    जिला डूंगरपुर राज्य राजस्थान
    8128231973

    ReplyDelete
  20. Amit Pratap Singh Bahadurpur Ballia Uttar Pradesh.
    7607123360.

    ReplyDelete
  21. रोहित सिंह 7521095948

    ReplyDelete
  22. ચાવડા મુકેશસિંહ સંજયસિંહ આનંદ લોટીયા ભાગોર. ગુજરાત. ખેડા 7046906042

    ReplyDelete

WWW.KARNISENA.COM