
आज १५ अगस्त के दिन देश के ६७वे स्वतंत्रता दिवस के उपल्क्ष में
राजपूत सेना -नरसिंहगढ़ के सदस्यों ने देश के अमर शहीदों की याद में गणेश चोक की
पहाड़ी पर वृक्षारोपण किया एवं रतनजॊत व नीम के 10000 से ज्यादा बीज बंजर पहाड़ी पर फेंके जिससे यह पहाड़ी हरी हो सके। देश के
६७वे स्वतंत्रता दिवस पर सदस्यों ने ६७ पोधे लगाये जिनमे आम,नीम,जामुन अदि के पोधे थे। हनुमानगड़ी से देखने पर व
नरसिंहगढ़ टूरिस्म की अधिकतर
सुंदर सीनरी में यह पहाड़ी वीरान व वृक्ष रहित दिखाई देती है। इसी लिए इसे चुन गया एवं
रतनजोत(जेट्रोफा) व
नीम के
१०००० बीज इस पर फेके गये जिससे यह गर्मियो में भी हरी-भरी दिखाई दे। इस मोके पर नरसिंहगढ़ शहर के युवाओ के साथ आस-पास के ठिकानो से पधारे युवा सरदार भी मोजूद थे।
No comments:
Post a Comment