राजपूताने के दोनों शेरो पर उँगकी ना उठाएं - KARNI SENA राजपूत करणी सेना NEWS OF RAJPUTANA

Breaking News

KARNISENA.COM

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjaCblIzUiszuu-DhyNYxFJOgjKG7V45EaZxWZnQ3guQ_ryA2s2vXq6L_TKB_nwxHZNyUBncRLFLsNoHITZWzqIJDtvQudK5SqzdS1_LuSCh2No4WYIxUmWoIUkFH2iKc_Mbw0QcnZln7HpnTdCd2DK2MzYv2cT9_ttBhFcgBNsvhHXEBmJmYuVULhbJwg/s16000/%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A3%E0%A5%80%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A4%BE%20News%20of%20Rajputana_20230827_145859_0000.jpg

Post Top Ad

www.KarniSena.com

Wednesday, September 27, 2017

राजपूताने के दोनों शेरो पर उँगकी ना उठाएं

कालवी साब व सुखदेव सा. राजपूताने के दोनों शेरो पर उँगकी ना उठाएं, ये दुसरो की चाल है हमारी एकता में फूट डालने की।ओर वो कामियाब भी हो गये।        कालवी साब को क्या पढ़ी की 50 लाख या 1 करोड़ खर्च कर के अपने ही भाई का स्टिंग ऑपरेशन करते।
ये तो भंसाली ने करवाया है। वो भी  10-20 करोड़ खर्च कर के

हम अपनी ताकत व बुद्धि आपस में लड़ने में व एक दूसरे की बुराई करने में ही खर्च कर देते है
इतिहास भी यही था और वर्तमान भी यही है। -Myk ओर इसका फायदा पहले मुगलो ने उठाया,
फिर अंग्रेजों ने,
फिर उन राजनेताओं ने जिन्होंने वादा कर के अपनी राजनीतिक रोटियां सेकी।

ओर अब हमारी आपसी फूट का लाभ कुछ स्वार्थी, मौका परस्त, अवसरवादी राजपूत समाज के ही लोग, राजनीतिक नेता, पार्टियां व दूसरे समाज के लोग ले रहे है।
अगर आप सच्चे क्षत्रिय कुल में जन्मे राजपूत है तो सबसे पहले किसी भी राजपूत की बुराई करना और सुनना दोनों ही छोड़ दे।
ओर उन राजपूतो का खुल कर विरोध करे जो राजपूतो में फुट डालने का काम करते है।
चाहे कालवी साब हो या सुखदेव सा दोनों को आपस मे लड़ाने वाली कोई ओर #जाटनी व #भंसाली है  ये बात हमे समझना बहुत जरूरी है ओर हमारे राजपूताने के दोनों शेरो *कालवी साब ओर सुखदेव सा पर कोई भी टिपण्णी व कमेंट ना करे*, वक्त आने पर सब पता चल जायेगा।
6-महीने पहले की स्टिंग को आज फ़िल्म के रिलीज के वक्त क्यों दिखाया गया ।
ये हमारी एकता के द्वारा हुए
चतरसिंह, जयपुर आरक्षण,आनंदपाल, सवर्दा आंदोलनों से घबराए हुए है।
कुछ तो समझो राजपूत भाइयो ।*
ओर राजपूतो की दो फाड़ से वे ही लोग खुश है जो राजपूत नही है। अब आप राजपूत  है तो दुःखी होंगे और या नही है तो खुश।
कु.मयंक प्रताप सिंह मुआलिया
        +91 7566688843
www.karnisena.com
www.Karni-sena.blogspot.in

No comments:

Post a Comment

WWW.KARNISENA.COM