श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के मुख्य उद्देश्य - KARNI SENA राजपूत करणी सेना NEWS OF RAJPUTANA

Breaking News

KARNISENA.COM

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjaCblIzUiszuu-DhyNYxFJOgjKG7V45EaZxWZnQ3guQ_ryA2s2vXq6L_TKB_nwxHZNyUBncRLFLsNoHITZWzqIJDtvQudK5SqzdS1_LuSCh2No4WYIxUmWoIUkFH2iKc_Mbw0QcnZln7HpnTdCd2DK2MzYv2cT9_ttBhFcgBNsvhHXEBmJmYuVULhbJwg/s16000/%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A3%E0%A5%80%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A4%BE%20News%20of%20Rajputana_20230827_145859_0000.jpg

Post Top Ad

www.KarniSena.com

Monday, October 9, 2017

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के मुख्य उद्देश्य




  
हमारे कार्य, हमारी उपस्थिति ही, हमारी पहचान है ...

1. किसी भी राजपूत (क्षत्रिय) चाहे वह आम हो या खास उसके/उनके साथ, हमारी कौम के साथ किसी भी तरह के राजनैतिक व सामाजिक द्वेष एवं जातीय पूर्वाग्रह षडयंत्र के चलते,
किसी भी तरह के दुर्व्यवहार उपेक्षा पक्षपातपूर्ण अनाचार होने पर पुरजोर विरोध करना,
उनका साथ देना, उनके पक्ष मे/ कौम के पक्ष में लामबंद हो खड़ा रहना, लड़ना संघर्ष करते हुए विजय हासिल करना |
2. हमारे गौरवमय इतिहास के साथ छेड़छाड़ और सिनेमा टीवी और अन्य किसी साधन के माध्यम से हो रही समाज की खराब की जा रही छवि का का आक्रामक विरोध कर सुधार करवाना |
3. ऐतिहासिक महापुरुषों के नाम मर्यादा गरिमा के साथ जुड़े किसी भी विवाद के विरुद्ध आवाज बुलंद करना |
4. सामाजिक मुद्दे पर समाज में एकजुटता स्थापित करने का प्रयास, कौम मे लोकतंत्र अनुरुप राजनीतिक चेतना का संचार करते,  राजनीतिक वर्चस्व स्थापित करना |
5. सामजिक समरसता बनाये रखने और क्षत्रित्व कौम का नेतृत्व वर्चस्व कायम रखने हेतु 35 कौम को साथ लेकर चलना |
6. समाज की बालिकाओ में शिक्षा के लिए जागरूकता पैदा करना, बढ़ावा देना |
7. मातृशक्ति को हर जगह अग्रिम सम्मानित स्थान उपलब्ध करवाते हुए उन्हें बराबरी का दर्जा देना |
8. युवा वर्ग को मंच देना तथा समाज के प्रति उनकी सोच को सामने लाने का प्रयास करना युवाओं को परंपरागत  क्षत्रिय संस्कारो पर चलने की सीख प्रेरणा देते हुए, उन्हें नेतृत्व के लिए प्रोत्साहित करते सहयोग देना|
9. समय समय पर ऐतिहासिक महापुरुषो की जयंती मनाना, उनके नाम से भवन सड़क चौराहों का नामकरण करवाना, उनके नाम से सामुदायिक कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ और प्रोत्साहन सहयोग देना, कौम की भावी पीढ़ी रुप में युवाओ को उनके शौर्य और क्षत्रियोचित्त गुणो से रूबरू करवाते उन्हें कौम का आइडल प्रेरक पुरुष रुप में स्थापना करना, और उनके नाम से रक्तदान जैसे अन्य मानव कल्याणकारी शिविर आयोजित करना ।
10. वैदिक सनातन धर्म के रक्षक पालक रुप में कार्य, गो सेवा, गो रक्षा करना और असहाय की सहायता करना |
11. समाज की उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित करना तथा उन्हें शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में मार्गदर्शन एवं समयानुकूल बेहतर कोचिंग फैकल्टी की व्यवस्था उपलब्ध  करवाना |
12. सबसे मुख्य रुप में समाज के बच्चों के भविष्य से जुड़े आरक्षण मसले पर फैसले तक, हक अधिकार की लड़ाई लड़ना | karnisena.com
सभी राष्ट्रीय करणी सैनिक इन उद्देश्यो को जीवन की प्रेरणा मानते हुवे कार्य करे,
और समाज में उक्त संगठन की उपस्थिति को सार्थक बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करे |
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना

No comments:

Post a Comment

WWW.KARNISENA.COM