श्रद्धांजलि 12 JUN 2018
भैय्यू जी महाराज, उदय सिंह शेखावत देशमुख जिनकी खबर सुन कर सभी आश्चर्य चकित है। आखिर ऐसा क्या हुआ जो देश के राष्ट्रीय संत जिनके करोड़ो अनुयायी भक्त थे उनको खुदकुशी करनी पड़ी? क्या कारण रहा होगा❓❓❓
भैय्यू जी महाराज के सुसाइड का कारण जानने के लिए कृपया यह वीडियो जरूर देखें
व्यक्ति सारी दुनिया से लड़ सकता है बस उसके अपने साथ हो।
https://youtu.be/k2uborCa_qU व्यक्ति सारी दुनिया से लड़ सकता है बस उसके अपने साथ हो।
भैय्यू जी महाराज इंदौर के पास शुजालपुर म.प्र. के एक जमीदार परिवार से थे वैसे तो संत की कोई जात पात नही होती पर वे एक राजपूत परिवार से आते है।
हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले हाइप्रोफाइल संत भय्यू महाराज का निधन उन्हें बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया, बताया जा रहा है कि अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी| पुलिस की एफएसएल टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बड़ी संख्या में उनके अनुयायी व् करणी सैनिक बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंच गए हैं..
कौन हैं भय्यू जी महाराज
- भय्यू महाराज का वास्तविक नाम उदयसिंह शेखावत देखमुख है। उनका जन्म एक शुजालपुर म प्र. के एक किसान परिवार में हुआ था।
- उनका मुख्य आश्रम इंदौर स्थित बापट चौराहे पर है। सदगुरु दत्त धार्मिक ट्रस्ट उनके सानिध्य में संचालित होता है।
- भय्यू महाराज का वास्तविक नाम उदयसिंह शेखावत देखमुख है। उनका जन्म एक शुजालपुर म प्र. के एक किसान परिवार में हुआ था।
- उनका मुख्य आश्रम इंदौर स्थित बापट चौराहे पर है। सदगुरु दत्त धार्मिक ट्रस्ट उनके सानिध्य में संचालित होता है।
- पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पीएम नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देखमुख, शरद पवार, लता मंगेशकर, उद्धव ठाकरे और मनसे के राज ठाकरे, आशा भोंसले, अनुराधा पौडवाल, फिल्म एक्टर मिलिंद गुणाजी भी उनके आश्रम आ चुके हैं।
इसलिए आए थे चर्चा में
इसलिए आए थे चर्चा में
- वे चर्चा में तब आए जब *अन्ना हजारे के अनशन को खत्म करवाने के लिए तत्कालीन केंद्र सरकार ने अपना दूत बनाकर भेजा था।*
- गतवर्ष मप्र सरकार द्वारा सिंहस्थ श्रृंखला के तहत इंदौर में धर्म-धम्म सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें समय पर आमंत्रित ना करने के चलते उन्होंने सरकार की तीखी आलोचना की थी।
*श्री राष्टीय राजपूत करणी सेना के राष्टीय संरक्षक* थे भय्यू जी महाराज ...
*श्री राष्टीय राजपूत करणी सेना के राष्टीय संरक्षक* थे भय्यू जी महाराज ...
कुछ ही महीनों पहले गुजरात के अहमदाबाद में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के आदेशानुसार गुजरात करणी सेना के प्रदेश अध्य्क्ष राज शेखावत द्वारा करणी सेना में राष्टीय संरक्षक का दायित्व सोपा था..
दो शादी हुई थी
- सूत्रों की माने तो करीब दो वर्ष पूर्व पत्नी माधवी की मौत के बाद से भय्यूजी महाराज खुद को अकेला महसूस कर रहे थे। इसलिए 30 अप्रैल 17 को डॉ. आयुषी के साथ दुसरी शादी हुई थी
- भय्यूजी महाराज की एक बेटी कुहू है, जो पुणे में रहकर पढ़ाई कर रही थी... श्री हरि इच्छा प्रबल है ...
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना से हमारे प्रिय राष्ट्रीय सरंक्षक एवं लोकप्रिय आध्यात्मिक संत आदरणीय भैय्यू जी महाराज के असामयिक निधन होने पर, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना परिवार द्वारा सादर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है
ॐ शांति, ॐ शांति श्री हरि ॐ शांति ...
कु मयंक प्रताप सिंह राजावत
ठि.मुवालिया , नरसिंहगढ़ अध्यक्ष
*श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना* www.karnisena.com
7566688843
ठि.मुवालिया , नरसिंहगढ़ अध्यक्ष
*श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना* www.karnisena.com
7566688843
No comments:
Post a Comment