
राजपूत समाज के साथ छलावा व गद्दारी करते हुए, कौम की एकजुटता को तोड़ने वाले राजपूत समाज के उन प्रतिनिधियों के बाबत, जो बड़े बड़े राजनेताओं और राजनीतिक दलों की गोद में बैठकर कौम के विरूद्ध षड़यंत्रों पर मौन रहते हैं, उन षड़यंत्रों में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से शामिल रहते हैं, उन सभी नेताओं पर, करणी सेना मुखिया सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पत्रकारों मार्फत खुला वक्तव्य .... :- https://youtu.be/Zy65Huysqzo
प्रेस मीडिया संवाददाताओ के सवालों का जबाब देते हुए, करणी सेना मुखिया #सुखदेवसिंह जी #गोगामेड़ी।
जब तक हमारी मांगे ना मानी जाएगी, सार्वजनिक रूप से किसी राजनीतिक दल द्वारा राजपूत समाज को, सवर्णों को विश्वास नहीं दिलाया जाता है, तब तक ना कांग्रेस को सपोर्ट, ना ही इस भाजपा को वोट दिए जाएंगे।
- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी
एक छोटी सी तहसील कोटपूतली में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना,गोगामेड़ी जी के स्वाभिमान सम्मलेन में शामिल हुए हजारो राजपूत सरदार सात किलोमीटर लम्बी रैली निकाली वही दूसरी और जयपुर वैशाली में आयोजित श्री राजपूत करणी सेना, कालवी जी की विशाल हुंकार रैली में नहीं पहुंचे लोग ४०००० कुर्सियां खाली पड़ी रही इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की राजपूताने का बड़ा धड़ा दादा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के साथ है वे जहा भी जाते है वहां हजारो-लाखो लोग इकठ्ठा हो जाते है मध्यप्रदेश के उज्जैन में तो दस लाख लोगो ने इकठ्ठा हो कर इतिहास रच दिया था।
No comments:
Post a Comment