01 May 2020 : Ujjain MP ।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मध्यप्रदेश ने करोना महामारी से लड़ाई मे 2 लाख रूपये भैट किये...
वर्तमान में पूरे देश को #करोना_महामारी ने चपेट में ले रखा है जिससे संपूर्ण जनजीवन प्रभावित हुआ है देश प्रदेश भी संकट से गुजर रहा है इस परिस्थिति में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश में लोगों को राशन और भोजन वितरण का कार्य अपने सामर्थ्य अनुसार प्रदेश के लगभग सभी जिलों में किया जा रहा है साथ ही प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर व प्रदेश प्रभारी हेमंत सिंह पीपलिया हामा के निर्देशनुसार मध्य प्रदेश के करणी सैनिकों द्वारा राशि एकत्रित कर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए Rs.100000 का चेक #उज्जैन ADM जी.एस.डाबर को सौंपा गया और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदत राशी Rs.100000 का चेक पुलिस कर्मियो के सुरक्षा उपकरणो के लिए उज्जैंन एडीशनल एसपी रूपेश कुमार द्विवेदी को सोपा कुल 2 लाख की सहायता राशि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मध्य प्रदेश द्वारा शासन को भेट की गई और जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार से यह निवेदन किया है कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मध्य प्रदेश के समस्त करणी सैनिक लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन करते हुए सेवा कार्यों को अंजाम दे रहे हैं आगे भी आपात परिस्थितियों में शासन को सेवा देने के लिए लोगों की आवश्यकता पढ़ती है तो श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सभी करणी सैनिक मध्यप्रदेश में पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ सेवा देने के लिए तैयार है । https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2953392061384675&id=2243226679067887?sfnsn=wiwspmo&extid=rR9K1fkqRfe2ArWm
No comments:
Post a Comment