सीहोर कुबेरेश्वर धाम की व्यवस्था को कोसने वाले बहुत मिल जायेगे लेकिन उसे सुधारने में सहयोग करने वाले बिरले ही होते हे सही गलत का फेसला बाद में कर लेंगे आज लोगो को जरुरत हे सेवा और सहयोग की तो वो ही कर ली जाये करणी सेना परिवार सीहोर के सदस्य अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जय माँ करणी
साथ ही सभी सनातनी हिंदू संगठन जैसे बजरंग दल, संघ अन्य सामाजिक संगठन निरंतर सेवा व सहयोग देकर व्यवस्था को संभाल रहे हैं क्योंकि संख्या बहुत ज्यादा है व संभालने व सहयोग करने वाले बहुत कम इसलिए कुछ लोग इस मौके का फायदा उठाकर माहौल बिगाड़ कर व्यवस्था बिगाड़ कर पूजनीय संत श्री पंडित प्रदीप मिश्रा जी को बदनाम करना चाहते हैं इसलिए आप सब से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान ना दे कर व्यवस्था कैसे संभल सके इस हेतु प्रयास करें क्योंकि विधर्मी लोग सक्रिय हैं व्यवस्था बिगाड़ने के लिए 4 से 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं जो लोगों को उकसा रहे थे मिश्रा जी को गालियां देने और और भगदड़ के लिए
सीहोर कुबेरेश्वरधाम में लगभग 162 कैमरे लगे हुए हैं जो सतत निगरानी में हैं इनमें से किसी भी कैमरे में अब तक कोई भी भगदड़ की घटना कैद नहीं हुई है। करणी सेना परिवार के करणी सैनिक निरंतर भोजन व अन्य सभी व्यवस्थाएं देख रहे हैं जहां लाखों लोग रोज भोजन ग्रहण कर रहे हैं आज सुबह 8 टन फलाहार वितरित किया गया था जो व्यवस्थित भक्तों ने ग्रहण किया किसी भी अफवाह में ना आवे 4 से 5 लोग लोगों संदिग्ध गिरफ्तार हुए है जो लोगों को उकसा कर व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे karniSena.com #करणी_सेना_परिवार मध्यप्रदेश
No comments:
Post a Comment