राजपूत समाज का क्षत्रित्व सम्मान समारोह संपन्न।
आज रविवार 22 दिसंबर को नरसिंहगढ़ राजपूत समाज के प्रशाशन एवं राजनीति में पद-प्रतिष्ठा प्राप्त समाजजनों का उत्साहवर्धन हेतु स्वागत-सम्मान किया गया। इसमें प्रादेशिक कृषक बीज संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने *ठा.कमल सिंह जी गोड* व पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्यों हेतु कैबिनेट मंत्री महोदय एवं आई.जी. साहब से डिजी डेस्क अवार्ड प्राप्त *श्री केशव सिंह जी राजपूत* एवं भारतीय जनता पार्टी में पदोन्नत मंडल जिला प्रतिनिधि *श्री सतेन्द्र सिंह जी राठौर* एवं नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष *श्री देवेन्द्र सिंह जी परमार* ठिकाना पुरा जागीर , व *श्री मनीष सिंह जी उमठ* ठि.बुखारी आदि का *राजपूत समाज अध्यक्ष ठा.प्रणपाल सिंह राजावत* व सभी वरिष्ठ सरदारों ने हार माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया उक्त आयोजन में कांग्रेस पार्टी में प्रदेश महासचिव बने *श्री रघु परमार जी* का सम्मान भी किया जाना था किंतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन्हें इंदौर में एक कार्यक्रम का प्रभारी नियुक्त कर दिया था इसलिए वे नहीं पधार सके। आयोजन महाराणा प्रताप के चित्र पर पूजन व माल्यार्पण कर आरंभ किया गया व आयोजन की अध्यक्षता *ठा.महेन्द्र सिंह जी परिहार* द्वारा की गई।
आयोजन में *ठाकुर गोविंद सिंह जी मकवाना, कु.मोहन सिंह मकवाना, व दहेज विरोधी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर प्रवीण सिंह जी उमठ, कुंवर छात्रवर्धन सिंह चंद्रावत* आदि ने अपने अपने विचार समाजहित में प्रेषित किए व कु.सतेंद्र सिंह जी राठौर को पदोन्नत करते हुए भाजपा में जिलाध्यक्ष बनने हेतु समाज की ओर से आग्रह किया।
सम्मान समारोह में नरसिंहगढ़ नगर एवं आस पास के समस्त ठिकानों के सभी *वरिष्ठ राजपूत सरदार, युवा साथी, बना एवं समस्त करणी सैनिक* सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए सामूहिक सहभोज के साथ आयोजन संपन्न हुआ अंत में आभार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ब्लॉक अध्यक्ष कु.योगेंद्र सिंह पंवार ठिकान मुंडला बरौल द्वारा किया गया।
*आभार 🙏🏻 धन्यवाद*
आज के सफल आयोजन हेतु सभी का आभार🙏🏻
राजपूत समाज के आज नरसिंहगढ़ में क्षत्रित्व सम्मान समारोह में पधारे सभी वरिष्ठ राजपूत सरदारों , युवा साथियों व करणी सैनिकों का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद जो आप सब ने पधार कर आयोजन को सफल बनाया एवं समाजजनों का सम्मान एवं उत्साहवर्धन किया आशा है आप इसी प्रकार आगे भी सभी आयोजनों में सहभागिता कर उसको सफल बनाते रहेंगे।
विशेष आभार : *आज के आयोजन में सहभोज की व्यवस्था अपनी ओर से करने हेतु ठा.सा.कमल सिंह जी गोड का विशेष आभार।*
धन्यवाद 🙏🏻
*ठा.प्रणपाल सिंह राजावत* ठि.मुवालिया जागीर
अध्यक्ष
*अ.भा.क्ष.महासभा, नरसिंहगढ़*
Mob. 9753031566
*कु.योगेन्द्र सिंह पंवार* ठि.मुंडला बरौल
युवा ब्लॉक अध्यक्ष
*अ.भा.क्ष.महासभा,नरसिंहगढ़*
एवं समस्त राजपूत संगठन,
*अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा,*
*दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ*
*करणी सेना परिवार* एवं समस्त क्षत्रिय संगठन नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश
No comments:
Post a Comment